2006 फीफा विश्व कप (9 जून - 9 जुलाई)
विजेता: इटली
विश्व कप का 18वां संस्करण 2006 में जर्मनी में खेला गया। 9 जून से 9 जुलाई तक चले विश्व कप में 64 मैच खेले गए और कुल 147 गोल हुए। इस बार कुल आठ देश ऐसे थे जिन्होंने पहली बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था। क्वार्टर फाइनल में जर्मनी, अर्जेंटीना, इटली, यूक्रेन, इंग्लैंड, पुर्तगाल, ब्राजील और फ्रांस की टीमों ने प्रवेश किया। लेकिन सेमीफाइनल तक मेजबान जर्मनी, इटली, पुर्तगाल और फ्रांस ही पहुंचने में सफल रहे। फाइनल में इटली और फ्रांस के बीच खिताबी जंग छिड़ी। इटली ने चौथी बार खिताब अपने नाम किया। जर्मनी के मीरोस्लाव क्लोस को गोल्डन बूट के अवार्ड से नवाजा गया।
No comments:
Post a Comment