Search This Blog

Thursday, July 15, 2010

1998 फीफा विश्व कप (10 जून - 12 जुलाई)

विजेता: फ्रांस
1998 में फुटबाल का नशा पूरे विश्व चढ़ कर बोल रहा था। इस बार मेजबानी फ्रांस के नाम थी। 10 जून से 12 जुलाई तक चले इस विश्व कप में पहली बार 32 टीमों ने क्वालीफाई किया। आठ ग्रुप बने और आठों ग्रुप में चार- चार टीमें रखीं गई। क्रोएशिया, जमैका, जापान और दक्षिण अफ्रीका चार ऐसी टीमें थीं जिन्हें पहली बार विश्व कप में खेलने का मौका मिला। पहली बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली क्रोएशिया ने अपने खेल से सबका दिल जीत लिया, क्रोएशिया चौथे पायदान पर रही। ब्राजील, डेनमार्क, हालैंड, अर्जेंटीना, इटली, फ्रांस, जर्मनी और क्रोएशिया ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। ब्राजील, हालैंड, फ्रांस और क्रोएशिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मेजबान फ्रांस ने एकतरफा फाइनल मुकाबले में ब्राजील को 3-0 से धूल चटाई। क्रोएशिया के डैवोर सुकर को गोल्डन शूज मिले जबकि ब्राजील के रोनाल्डो के नाम गोल्डन बॉल का अवार्ड रहा।

No comments:

Post a Comment