1990 फीफा विश्व कप (8 जून - 8 जुलाई)
विजेता: जर्मनी
फीफा ने 1990 में होने वाले विश्व कप की मेजबानी की जिम्मेदारी इटली को सौंपी। इस बार कोस्टा रीका, रिपब्लिक ऑफ आयरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात तीन ऐसी टीमें थीं, जिन्होंने पहली बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। मैक्सिको और चिली को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था। वहीं अमेरिका और मिस्र लंबे समय बाद विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में सफल हुए। एक बार फिर 24 टीमों के बीच विश्व कप के लिए जंग शुरू हो गई। 52 मैचों में 115 गोल दागे गए। आठ जून से आठ जुलाई तक चले विश्व कप में इटली के सल्वातोर शिलैकी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, सल्वातोर के नाम पूरे टूर्नामेंट के दौरान छह गोल थे। क्वार्टर फाइनल में इटली, रिपब्लिक ऑफ आयरलैंड, यूगोस्लाविया, अर्जेंटीना, वेस्ट जर्मनी, चेकोस्लोवाकिया, इंग्लैंड और कैमरून ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि इटली, अर्जेंटीना, वेस्ट जर्मनी और इंग्लैंड सेमीफाइनल तक पहुंच सके। पहले सेमीफाइनल में इटली और अर्जेंटीना के बीच जबर्दस्त टक्कर हुई। मैच पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा और अर्जेंटीना ने इटली को 4-3 से मात दी। दूसरा सेमीफाइनल भी पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा और वेस्ट जर्मनी ने इंग्लैंड को 4-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में सिर्फ एक गोल हुआ और वो हुआ वेस्ट जर्मनी की तरफ से। वेस्ट जर्मनी के अन्द्रेस ब्रेह्मो ने 85वें मिनट में गोल दागकर जर्मनी को तीसरा खिताब दिलाया। जबकि पूरे फाइनल मैच के दौरान अर्जेंटीना वेस्ट जर्मनी की मजबूर रक्षा पंक्ति को भेद नहीं पाया।
No comments:
Post a Comment