Search This Blog

Thursday, July 15, 2010

FIFA-1882

1982 फीफा विश्व कप (13 जून - 11 जुलाई)

विजेता: इटली
 1982 में खेले गए फुटबाल विश्व कप की मेजबानी स्पेन को मिली। 13 जून से 11 जुलाई तक चले इस विश्व कप में पहली बार 16 से ज्यादा टीमों ने हिस्सा लिया। इस बार विश्व का मुकाबला था 24 टीमों में। इन 24 टीमों को छह ग्रुप में बांटा गया। हर ग्रुप में चार-चार टीमें शामिल थीं। इस संस्करण में कई नई टीमें शामिल हुईं जबकि कई दिग्गज टीमों को क्वालिफिकेशन राउंड में ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा। अल्जीरिया, कैमरून, होंड्यूरस, कुवैत और न्यूजीलैंड की टीमें पहली बार फुटबाल विश्व कप का हिस्सा बनीं। वहीं हालैंड, मैक्सिको और स्वीडन की टीमें विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में सफल नहीं हो पाईं। 24 में से 12 टीमों ने दूसरे दौर में जगह बनाई। इनमें पोलैंड, सोवियत यूनियन, बेल्जियम, वेस्ट जर्मनी, इंग्लैंड, स्पेन, इटली, ब्राजील, अर्जेंटीना, फ्रांस, आस्ट्रिया और आयरलैंड की टीमें शामिल थीं। इन टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया और हर ग्रुप में तीन- तीन टीमें मौजूद थीं। इनमें से सेमीफाइनल में पोलैंड, इटली वेस्ट जर्मनी और फ्रांस की टीमें पहुंची। इटली और वेस्ट जर्मनी के बीच खिताबी भिड़ंत हुई जिसमें इटली ने तीसरे बार खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में इटली ने वेस्ट जर्मनी को 3-1 से करारी शिकस्त दी।

No comments:

Post a Comment