1970 फीफा विश्व कप (31 मई - 21 जून)
विजेता: ब्राजील
अक्टूबर 1970 में मैक्सिको को विश्व कप के नौवें संस्करण की मेजबानी दी गई। एक बार फिर कुल 16 टीमों ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। इस टूर्नामेंट में कुल 32 मैच खेले गए और इस दौरान कुल 95 गोल ठोंके गए। हर बार की तरह इस बार भी 16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया था। सोवियत यूनियन, बेल्जियम, मैक्सिको और सल्वाडोर पहले ग्रुप में शामिल थे। दूसरे ग्रुप में इटली, उरुग्वे, स्वीडन और इजराइल शामिल थे। ब्राजील, इंग्लैंड, रोमानिया और चेकोस्लोवाकिया की टीमें तीसरे ग्रुप में थीं जबकि जर्मनी, पेरू, बुल्गारिया और मोरक्को को चौथे ग्रुप में रखा गया। सोवियत यूनियन, उरुग्वे, ब्राजील, पेरू, इटली, मैक्सिको, जर्मनी और इंग्लैंड की टीमों ने क्वार्टर फाइनल तक जगह बनाई। लेकिन सेमीफाइनल की जंग तक उरुग्वे, ब्राजील, इटली और जर्मनी की टीमें ही पहुंच पाई। पहले सेमीफाइनल में ब्राजील ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए 3-1 से जीत दर्ज की। ब्राजील फुटबाल खिलाड़ी पेले का ये आखिरी विश्व कप था और टीम उन्हें खिताब के साथ विदा करना चाहती थी। दूसरे सेमीफाइनल में इटली ने जर्मनी को 4-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। खिताबी मुकाबले में ब्राजील ने हर क्षेत्र में इटली को मात दी और मुकाबला 4-1 से जीतकर तीसरा विश्व कप खिताब अपनी झोली में डाल लिया।
No comments:
Post a Comment