Search This Blog

Thursday, July 15, 2010

FIFA-1986

1986 फीफा विश्व कप (31 मई - 29 जून)

विजेता: अर्जेंटीना
फीफा विश्व कप के तेरहवें संस्करण का आयोजन 1986 में मैक्सिको सिटी में हुआ। एक बार कुल 24 टीमों ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। इस विश्व कप के आयोजन की जिम्मेदारी पहले कोलंबिया की थी। लेकिन वित्तीय कारणों से कोलंबिया 1982 में आयोजन ना लेने का फैसला किया। मई 1983 में इसकी जिम्मेदारी मैक्सिको सिटी को सौंप दी गई। इस विश्व कप में 52 मैच खेले गए और 132 गोल ठोंके गए। पहले दौर में 24 टीमों के घमासान के बाद दूसरे दौर में 16 टीमों ने जगह बनाई। जिनमें ब्राजील, पोलैंड, फ्रांस, इटली, मोरक्को, वेस्ट जर्मनी, मैक्सिको, बुल्गारिया, अर्जेंटीना, उरुग्वे, इंग्लैंड, पैरागुए, सोवियत यूनियन, बेल्जियम, डेनमार्क और स्पेन की टीमें शामिल थीं। क्वार्टर फाइनल में ब्राजील, फ्रांस, वेस्ट जर्मनी, मैक्सिको, अर्जेंटीना, इंग्लैंड, बेल्जियम और स्पेन ने प्रवेश किया। सेमीफाइनल तक फ्रांस, वेस्ट जर्मनी, अर्जेंटीना और बेल्जियम ही पहुंच पाईं। पहले सेमीफाइनल में वेस्ट जर्मनी ने फ्रांस को मात दी तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने बेल्जियम को धूल चटाई। फाइनल में वेस्ट जर्मनी और अर्जेंटीना के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। अर्जेंटीना 3-2 से वेस्ट जर्मनी को हराकर दूसरी बार बन गया विश्व विजेता।

No comments:

Post a Comment