Search This Blog

Thursday, July 15, 2010

FIFA-1974

1974 फीफा विश्व कप (13 जून - 7 जुलाई)

विजेता: जर्मनी
1974 में खेले गए विश्व कप के ग्यारहवें संस्करण के लिए कुल 98 देशों ने क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में हिस्सा लिया, जिसमें से 16 टीमों विश्व कप के लिए अपना टिकट कटाया। वेस्ट जर्मनी में होने वाले इस विश्व कप में 38 मैचों में 97 गोल देखने को मिले। इस विश्व कप तक फीफा विश्व कप का जादू पूरे विश्व में छा गया था। दुनिया भर से 1,774,022 लोग फुटबाल विश्व कप देखने पहुंचे। पहले ग्रुप में वेस्ट जर्मनी, चिली, आस्ट्रेलिया और ईस्ट जर्मनी ने शिरकत की। यूगोस्लाविया, ब्राजील, स्काटलैंड और जैरे की टीमें दूसरे ग्रुप में थीं। हालैंड, स्वीडन, बुल्गारिया और उरुग्वे तीसरे ग्रुप में मौजूद थीं, जबकि पोलैंड, अर्जेंटीना, इटली और हैती चौथे ग्रुप में एक दूसरे के सामने थे। क्वार्टर फाइनल तक हालैंड, ब्राजील, ईस्ट जर्मनी, अर्जेंटीना, वेस्ट जर्मनी, पोलैंड, स्वीडन और यूगोस्लाविया ने जगह बनाई। सेमीफाइनल का मुकाबला ब्राजील, पोलैंड, हालैंड और वेस्ट जर्मनी इन चारों टीमों के बीच हुआ। हालैंड और वेस्ट जर्मनी ने फाइनल तक का सफर तय किया। खिताबी जंग में वेस्ट जर्मनी ने हालैंड को 2-1 से हराकर दूसरी बार विश्व कप खिताब हासिल किया।

No comments:

Post a Comment