Search This Blog

Thursday, July 15, 2010

FIFA-1994

1994 फीफा विश्व कप (17 जून - 17 जुलाई)

विजेता: ब्राजील
1994 में पहली बार फीफा ने विश्व कप के आयोजन की जिम्मेदारी अमेरिका को सौंपी। अमेरिका में 17 जून से 17 जुलाई तक चले विश्व कप कुल 52 मैच हुए और इस दौरान कुल 141 गोल दागे गए। ग्रीस, नाइजीरिया और सऊदी अरब ने पहली बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। पहली बार वेस्ट जर्मनी और ईस्ट जर्मनी ने एक देश के रूप में हिस्सा लिया। 24 टीमों में से 16 टीमें नॉकआउट राउंड तक पहुंची, जिनमें से रोमानिया, स्वीडन, ब्राजील, हालैंड, जर्मनी, बुल्गारिया, इटली और स्पेन ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। ब्राजील ने हालैंड को हराकर, स्वीडन ने रोमानिया को हराकर, बुल्गारिया ने जर्मनी को हराकर और इटली ने स्पेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहले सेमीफाइनल में ब्राजील ने स्वीडन को 1-0 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया। तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में इटली ने बुल्गारिया को 2-1 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। फाइनल में इटली और ब्राजील के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला। अगर इसे फुटबाल इतिहास का सबसे रोचक फाइनल मुकाबला कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। टाइम आउट होने तक दोनों टीमों के नाम एक भी गोल नहीं था। लिहाजा फैसला पेनल्टी शूट आउट तक पहुंच गया। ब्राजील ने 3-2 से जीत दर्ज कर चौथी बार खिताब अपने नाम कर लिया। इसी के साथ ब्राजील एकमात्र ऐसी टीम बन गई जिसके नाम चार विश्व कप के खिताब थे।

No comments:

Post a Comment