2002 फीफा विश्व कप (31 मई - 30 जून)
विजेता: ब्राजील
कोरिया रिपब्लिक और जापान ने 2002 विश्व के आयोजन की जिम्मेदारी ली। 31 मई से 30 जून तक चले फुटबाल विश्व कप की इस जंग में 64 मैच खेले गए। जिनमें कुल 161 गोल दागे गए। जर्मनी, अमेरिका, स्पेन, कोरिया रिपब्लिक, इंग्लैंड, ब्राजील, सेनेगल और टर्की ने क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। जिनमें से जर्मनी, कोरिया रिपब्लिक, ब्राजील और टर्की ने सेमीफाइनल तक का टिकट कटा लिया। पहले सेमीफाइनल में जर्मनी ने मेजबान कोरिया रिपब्लिक को 1-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई तो दूसरे सेमीफाइनल में ब्राजील ने भी टर्की को 1-0 से ही मात दी। ब्राजील और जर्मनी के बीच खिताबी मुकाबला हुआ। जर्मनी पूरे मैच के दौरान ब्राजील की रक्षा पंक्ति नहीं भेद पाया तो वहीं ब्राजील ने जर्मनी की रक्षा पंक्ति में दो बार सेंध लगाई और पांचवीं बार खिताब अपनी झोली में डाल लिया। ब्राजील के ही रोनाल्डो को गोल्डन शूज के अवार्ड से नवाजा गया।
No comments:
Post a Comment