Search This Blog

Thursday, July 15, 2010

FIFA-1978

1978 फीफा विश्व कप (1 जून - 25 जून)

विजेता: अर्जेंटीना
1978 में फुटबाल विश्व कप का आयोजन अर्जेंटीना में किया गया था। इससे पहले 1970 में भी अर्जेंटीना को मेजबानी का मौका मिला था, लेकिन मैक्सिको में 1968 के ओलंपिक खेलों में नए फुटबाल स्टेडियम बनने के कारण विश्व की मेजबानी मैक्सिको को ही दे दी गई। इस विश्व कप में कुल 38 मैच खेले गए जिनमें 102 गोल ठोंके गए। एक जून 25 जून तक चले मुकाबलों में कई दिग्गज टीमें विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं थी, जिसमें इंग्लैंड, चेकोस्लोवाकिया, यूगोस्लाविया और सोवियत यूनियन प्रमुख टीमें थीं। इटली, अर्जेंटीना, फ्रांस और हंगरी पहले, पोलैंड, वेस्ट जर्मनी, तूनिसिया और मैक्सिको दूसरे, आस्ट्रिया, ब्राजील, स्पेन और स्वीडन तीसरे और पेरू, हालैंड, स्काटलैंड और ईरान चौथे ग्रुप में शामिल थीं। क्वार्टर फाइनल तक हालैंड, इटली, वेस्ट जर्मनी, आस्ट्रिया, अर्जेंटीना, ब्राजील, पेरू और पोलैंड की टीमें पहुंच सकीं। जबर्दस्त मुकाबलों के बाद सेमीफाइनल में ब्राजील, इटली, अर्जेंटीना और हालैंड की टीमें ही जगह बना सकीं। फाइनल में अर्जेंटीना और हालैंड पहुंचे, जबकि ब्राजील और इटली के बीच तीसरे स्थान के लिए मुकाबला हुआ। फाइनल में मेजबान अर्जेंटीना ने हालैंड को 3-1 से हराकर पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। वहीं ब्राजील 2-1 से इटली को हराकर तीसरे पायदान पर काबिज हो गया।

No comments:

Post a Comment