1970 फीफा विश्व कप (31 मई - 21 जून)
विजेता: ब्राजील
अक्टूबर 1970 में मैक्सिको को विश्व कप के नौवें संस्करण की मेजबानी दी गई। एक बार फिर कुल 16 टीमों ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। इस टूर्नामेंट में कुल 32 मैच खेले गए और इस दौरान कुल 95 गोल ठोंके गए। हर बार की तरह इस बार भी 16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया था। सोवियत यूनियन, बेल्जियम, मैक्सिको और सल्वाडोर पहले ग्रुप में शामिल थे। दूसरे ग्रुप में इटली, उरुग्वे, स्वीडन और इजराइल शामिल थे। ब्राजील, इंग्लैंड, रोमानिया और चेकोस्लोवाकिया की टीमें तीसरे ग्रुप में थीं जबकि जर्मनी, पेरू, बुल्गारिया और मोरक्को को चौथे ग्रुप में रखा गया। सोवियत यूनियन, उरुग्वे, ब्राजील, पेरू, इटली, मैक्सिको, जर्मनी और इंग्लैंड की टीमों ने क्वार्टर फाइनल तक जगह बनाई। लेकिन सेमीफाइनल की जंग तक उरुग्वे, ब्राजील, इटली और जर्मनी की टीमें ही पहुंच पाई। पहले सेमीफाइनल में ब्राजील ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए 3-1 से जीत दर्ज की। ब्राजील फुटबाल खिलाड़ी पेले का ये आखिरी विश्व कप था और टीम उन्हें खिताब के साथ विदा करना चाहती थी। दूसरे सेमीफाइनल में इटली ने जर्मनी को 4-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। खिताबी मुकाबले में ब्राजील ने हर क्षेत्र में इटली को मात दी और मुकाबला 4-1 से जीतकर तीसरा विश्व कप खिताब अपनी झोली में डाल लिया।
Ajesh Online News
Search This Blog
Thursday, July 15, 2010
FIFA-1974
1974 फीफा विश्व कप (13 जून - 7 जुलाई)
विजेता: जर्मनी
1974 में खेले गए विश्व कप के ग्यारहवें संस्करण के लिए कुल 98 देशों ने क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में हिस्सा लिया, जिसमें से 16 टीमों विश्व कप के लिए अपना टिकट कटाया। वेस्ट जर्मनी में होने वाले इस विश्व कप में 38 मैचों में 97 गोल देखने को मिले। इस विश्व कप तक फीफा विश्व कप का जादू पूरे विश्व में छा गया था। दुनिया भर से 1,774,022 लोग फुटबाल विश्व कप देखने पहुंचे। पहले ग्रुप में वेस्ट जर्मनी, चिली, आस्ट्रेलिया और ईस्ट जर्मनी ने शिरकत की। यूगोस्लाविया, ब्राजील, स्काटलैंड और जैरे की टीमें दूसरे ग्रुप में थीं। हालैंड, स्वीडन, बुल्गारिया और उरुग्वे तीसरे ग्रुप में मौजूद थीं, जबकि पोलैंड, अर्जेंटीना, इटली और हैती चौथे ग्रुप में एक दूसरे के सामने थे। क्वार्टर फाइनल तक हालैंड, ब्राजील, ईस्ट जर्मनी, अर्जेंटीना, वेस्ट जर्मनी, पोलैंड, स्वीडन और यूगोस्लाविया ने जगह बनाई। सेमीफाइनल का मुकाबला ब्राजील, पोलैंड, हालैंड और वेस्ट जर्मनी इन चारों टीमों के बीच हुआ। हालैंड और वेस्ट जर्मनी ने फाइनल तक का सफर तय किया। खिताबी जंग में वेस्ट जर्मनी ने हालैंड को 2-1 से हराकर दूसरी बार विश्व कप खिताब हासिल किया।
विजेता: जर्मनी
1974 में खेले गए विश्व कप के ग्यारहवें संस्करण के लिए कुल 98 देशों ने क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में हिस्सा लिया, जिसमें से 16 टीमों विश्व कप के लिए अपना टिकट कटाया। वेस्ट जर्मनी में होने वाले इस विश्व कप में 38 मैचों में 97 गोल देखने को मिले। इस विश्व कप तक फीफा विश्व कप का जादू पूरे विश्व में छा गया था। दुनिया भर से 1,774,022 लोग फुटबाल विश्व कप देखने पहुंचे। पहले ग्रुप में वेस्ट जर्मनी, चिली, आस्ट्रेलिया और ईस्ट जर्मनी ने शिरकत की। यूगोस्लाविया, ब्राजील, स्काटलैंड और जैरे की टीमें दूसरे ग्रुप में थीं। हालैंड, स्वीडन, बुल्गारिया और उरुग्वे तीसरे ग्रुप में मौजूद थीं, जबकि पोलैंड, अर्जेंटीना, इटली और हैती चौथे ग्रुप में एक दूसरे के सामने थे। क्वार्टर फाइनल तक हालैंड, ब्राजील, ईस्ट जर्मनी, अर्जेंटीना, वेस्ट जर्मनी, पोलैंड, स्वीडन और यूगोस्लाविया ने जगह बनाई। सेमीफाइनल का मुकाबला ब्राजील, पोलैंड, हालैंड और वेस्ट जर्मनी इन चारों टीमों के बीच हुआ। हालैंड और वेस्ट जर्मनी ने फाइनल तक का सफर तय किया। खिताबी जंग में वेस्ट जर्मनी ने हालैंड को 2-1 से हराकर दूसरी बार विश्व कप खिताब हासिल किया।
FIFA-1978
1978 फीफा विश्व कप (1 जून - 25 जून)
विजेता: अर्जेंटीना
1978 में फुटबाल विश्व कप का आयोजन अर्जेंटीना में किया गया था। इससे पहले 1970 में भी अर्जेंटीना को मेजबानी का मौका मिला था, लेकिन मैक्सिको में 1968 के ओलंपिक खेलों में नए फुटबाल स्टेडियम बनने के कारण विश्व की मेजबानी मैक्सिको को ही दे दी गई। इस विश्व कप में कुल 38 मैच खेले गए जिनमें 102 गोल ठोंके गए। एक जून 25 जून तक चले मुकाबलों में कई दिग्गज टीमें विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं थी, जिसमें इंग्लैंड, चेकोस्लोवाकिया, यूगोस्लाविया और सोवियत यूनियन प्रमुख टीमें थीं। इटली, अर्जेंटीना, फ्रांस और हंगरी पहले, पोलैंड, वेस्ट जर्मनी, तूनिसिया और मैक्सिको दूसरे, आस्ट्रिया, ब्राजील, स्पेन और स्वीडन तीसरे और पेरू, हालैंड, स्काटलैंड और ईरान चौथे ग्रुप में शामिल थीं। क्वार्टर फाइनल तक हालैंड, इटली, वेस्ट जर्मनी, आस्ट्रिया, अर्जेंटीना, ब्राजील, पेरू और पोलैंड की टीमें पहुंच सकीं। जबर्दस्त मुकाबलों के बाद सेमीफाइनल में ब्राजील, इटली, अर्जेंटीना और हालैंड की टीमें ही जगह बना सकीं। फाइनल में अर्जेंटीना और हालैंड पहुंचे, जबकि ब्राजील और इटली के बीच तीसरे स्थान के लिए मुकाबला हुआ। फाइनल में मेजबान अर्जेंटीना ने हालैंड को 3-1 से हराकर पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। वहीं ब्राजील 2-1 से इटली को हराकर तीसरे पायदान पर काबिज हो गया।
विजेता: अर्जेंटीना
1978 में फुटबाल विश्व कप का आयोजन अर्जेंटीना में किया गया था। इससे पहले 1970 में भी अर्जेंटीना को मेजबानी का मौका मिला था, लेकिन मैक्सिको में 1968 के ओलंपिक खेलों में नए फुटबाल स्टेडियम बनने के कारण विश्व की मेजबानी मैक्सिको को ही दे दी गई। इस विश्व कप में कुल 38 मैच खेले गए जिनमें 102 गोल ठोंके गए। एक जून 25 जून तक चले मुकाबलों में कई दिग्गज टीमें विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाईं थी, जिसमें इंग्लैंड, चेकोस्लोवाकिया, यूगोस्लाविया और सोवियत यूनियन प्रमुख टीमें थीं। इटली, अर्जेंटीना, फ्रांस और हंगरी पहले, पोलैंड, वेस्ट जर्मनी, तूनिसिया और मैक्सिको दूसरे, आस्ट्रिया, ब्राजील, स्पेन और स्वीडन तीसरे और पेरू, हालैंड, स्काटलैंड और ईरान चौथे ग्रुप में शामिल थीं। क्वार्टर फाइनल तक हालैंड, इटली, वेस्ट जर्मनी, आस्ट्रिया, अर्जेंटीना, ब्राजील, पेरू और पोलैंड की टीमें पहुंच सकीं। जबर्दस्त मुकाबलों के बाद सेमीफाइनल में ब्राजील, इटली, अर्जेंटीना और हालैंड की टीमें ही जगह बना सकीं। फाइनल में अर्जेंटीना और हालैंड पहुंचे, जबकि ब्राजील और इटली के बीच तीसरे स्थान के लिए मुकाबला हुआ। फाइनल में मेजबान अर्जेंटीना ने हालैंड को 3-1 से हराकर पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। वहीं ब्राजील 2-1 से इटली को हराकर तीसरे पायदान पर काबिज हो गया।
FIFA-1882
1982 फीफा विश्व कप (13 जून - 11 जुलाई)
विजेता: इटली
1982 में खेले गए फुटबाल विश्व कप की मेजबानी स्पेन को मिली। 13 जून से 11 जुलाई तक चले इस विश्व कप में पहली बार 16 से ज्यादा टीमों ने हिस्सा लिया। इस बार विश्व का मुकाबला था 24 टीमों में। इन 24 टीमों को छह ग्रुप में बांटा गया। हर ग्रुप में चार-चार टीमें शामिल थीं। इस संस्करण में कई नई टीमें शामिल हुईं जबकि कई दिग्गज टीमों को क्वालिफिकेशन राउंड में ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा। अल्जीरिया, कैमरून, होंड्यूरस, कुवैत और न्यूजीलैंड की टीमें पहली बार फुटबाल विश्व कप का हिस्सा बनीं। वहीं हालैंड, मैक्सिको और स्वीडन की टीमें विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में सफल नहीं हो पाईं। 24 में से 12 टीमों ने दूसरे दौर में जगह बनाई। इनमें पोलैंड, सोवियत यूनियन, बेल्जियम, वेस्ट जर्मनी, इंग्लैंड, स्पेन, इटली, ब्राजील, अर्जेंटीना, फ्रांस, आस्ट्रिया और आयरलैंड की टीमें शामिल थीं। इन टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया और हर ग्रुप में तीन- तीन टीमें मौजूद थीं। इनमें से सेमीफाइनल में पोलैंड, इटली वेस्ट जर्मनी और फ्रांस की टीमें पहुंची। इटली और वेस्ट जर्मनी के बीच खिताबी भिड़ंत हुई जिसमें इटली ने तीसरे बार खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में इटली ने वेस्ट जर्मनी को 3-1 से करारी शिकस्त दी।
विजेता: इटली
1982 में खेले गए फुटबाल विश्व कप की मेजबानी स्पेन को मिली। 13 जून से 11 जुलाई तक चले इस विश्व कप में पहली बार 16 से ज्यादा टीमों ने हिस्सा लिया। इस बार विश्व का मुकाबला था 24 टीमों में। इन 24 टीमों को छह ग्रुप में बांटा गया। हर ग्रुप में चार-चार टीमें शामिल थीं। इस संस्करण में कई नई टीमें शामिल हुईं जबकि कई दिग्गज टीमों को क्वालिफिकेशन राउंड में ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा। अल्जीरिया, कैमरून, होंड्यूरस, कुवैत और न्यूजीलैंड की टीमें पहली बार फुटबाल विश्व कप का हिस्सा बनीं। वहीं हालैंड, मैक्सिको और स्वीडन की टीमें विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में सफल नहीं हो पाईं। 24 में से 12 टीमों ने दूसरे दौर में जगह बनाई। इनमें पोलैंड, सोवियत यूनियन, बेल्जियम, वेस्ट जर्मनी, इंग्लैंड, स्पेन, इटली, ब्राजील, अर्जेंटीना, फ्रांस, आस्ट्रिया और आयरलैंड की टीमें शामिल थीं। इन टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया और हर ग्रुप में तीन- तीन टीमें मौजूद थीं। इनमें से सेमीफाइनल में पोलैंड, इटली वेस्ट जर्मनी और फ्रांस की टीमें पहुंची। इटली और वेस्ट जर्मनी के बीच खिताबी भिड़ंत हुई जिसमें इटली ने तीसरे बार खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में इटली ने वेस्ट जर्मनी को 3-1 से करारी शिकस्त दी।
FIFA-1986
1986 फीफा विश्व कप (31 मई - 29 जून)
विजेता: अर्जेंटीना
फीफा विश्व कप के तेरहवें संस्करण का आयोजन 1986 में मैक्सिको सिटी में हुआ। एक बार कुल 24 टीमों ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। इस विश्व कप के आयोजन की जिम्मेदारी पहले कोलंबिया की थी। लेकिन वित्तीय कारणों से कोलंबिया 1982 में आयोजन ना लेने का फैसला किया। मई 1983 में इसकी जिम्मेदारी मैक्सिको सिटी को सौंप दी गई। इस विश्व कप में 52 मैच खेले गए और 132 गोल ठोंके गए। पहले दौर में 24 टीमों के घमासान के बाद दूसरे दौर में 16 टीमों ने जगह बनाई। जिनमें ब्राजील, पोलैंड, फ्रांस, इटली, मोरक्को, वेस्ट जर्मनी, मैक्सिको, बुल्गारिया, अर्जेंटीना, उरुग्वे, इंग्लैंड, पैरागुए, सोवियत यूनियन, बेल्जियम, डेनमार्क और स्पेन की टीमें शामिल थीं। क्वार्टर फाइनल में ब्राजील, फ्रांस, वेस्ट जर्मनी, मैक्सिको, अर्जेंटीना, इंग्लैंड, बेल्जियम और स्पेन ने प्रवेश किया। सेमीफाइनल तक फ्रांस, वेस्ट जर्मनी, अर्जेंटीना और बेल्जियम ही पहुंच पाईं। पहले सेमीफाइनल में वेस्ट जर्मनी ने फ्रांस को मात दी तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने बेल्जियम को धूल चटाई। फाइनल में वेस्ट जर्मनी और अर्जेंटीना के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। अर्जेंटीना 3-2 से वेस्ट जर्मनी को हराकर दूसरी बार बन गया विश्व विजेता।
विजेता: अर्जेंटीना
फीफा विश्व कप के तेरहवें संस्करण का आयोजन 1986 में मैक्सिको सिटी में हुआ। एक बार कुल 24 टीमों ने विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। इस विश्व कप के आयोजन की जिम्मेदारी पहले कोलंबिया की थी। लेकिन वित्तीय कारणों से कोलंबिया 1982 में आयोजन ना लेने का फैसला किया। मई 1983 में इसकी जिम्मेदारी मैक्सिको सिटी को सौंप दी गई। इस विश्व कप में 52 मैच खेले गए और 132 गोल ठोंके गए। पहले दौर में 24 टीमों के घमासान के बाद दूसरे दौर में 16 टीमों ने जगह बनाई। जिनमें ब्राजील, पोलैंड, फ्रांस, इटली, मोरक्को, वेस्ट जर्मनी, मैक्सिको, बुल्गारिया, अर्जेंटीना, उरुग्वे, इंग्लैंड, पैरागुए, सोवियत यूनियन, बेल्जियम, डेनमार्क और स्पेन की टीमें शामिल थीं। क्वार्टर फाइनल में ब्राजील, फ्रांस, वेस्ट जर्मनी, मैक्सिको, अर्जेंटीना, इंग्लैंड, बेल्जियम और स्पेन ने प्रवेश किया। सेमीफाइनल तक फ्रांस, वेस्ट जर्मनी, अर्जेंटीना और बेल्जियम ही पहुंच पाईं। पहले सेमीफाइनल में वेस्ट जर्मनी ने फ्रांस को मात दी तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने बेल्जियम को धूल चटाई। फाइनल में वेस्ट जर्मनी और अर्जेंटीना के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। अर्जेंटीना 3-2 से वेस्ट जर्मनी को हराकर दूसरी बार बन गया विश्व विजेता।
1990 फीफा विश्व कप (8 जून - 8 जुलाई)
विजेता: जर्मनी
फीफा ने 1990 में होने वाले विश्व कप की मेजबानी की जिम्मेदारी इटली को सौंपी। इस बार कोस्टा रीका, रिपब्लिक ऑफ आयरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात तीन ऐसी टीमें थीं, जिन्होंने पहली बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। मैक्सिको और चिली को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था। वहीं अमेरिका और मिस्र लंबे समय बाद विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में सफल हुए। एक बार फिर 24 टीमों के बीच विश्व कप के लिए जंग शुरू हो गई। 52 मैचों में 115 गोल दागे गए। आठ जून से आठ जुलाई तक चले विश्व कप में इटली के सल्वातोर शिलैकी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, सल्वातोर के नाम पूरे टूर्नामेंट के दौरान छह गोल थे। क्वार्टर फाइनल में इटली, रिपब्लिक ऑफ आयरलैंड, यूगोस्लाविया, अर्जेंटीना, वेस्ट जर्मनी, चेकोस्लोवाकिया, इंग्लैंड और कैमरून ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि इटली, अर्जेंटीना, वेस्ट जर्मनी और इंग्लैंड सेमीफाइनल तक पहुंच सके। पहले सेमीफाइनल में इटली और अर्जेंटीना के बीच जबर्दस्त टक्कर हुई। मैच पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा और अर्जेंटीना ने इटली को 4-3 से मात दी। दूसरा सेमीफाइनल भी पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा और वेस्ट जर्मनी ने इंग्लैंड को 4-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में सिर्फ एक गोल हुआ और वो हुआ वेस्ट जर्मनी की तरफ से। वेस्ट जर्मनी के अन्द्रेस ब्रेह्मो ने 85वें मिनट में गोल दागकर जर्मनी को तीसरा खिताब दिलाया। जबकि पूरे फाइनल मैच के दौरान अर्जेंटीना वेस्ट जर्मनी की मजबूर रक्षा पंक्ति को भेद नहीं पाया।
विजेता: जर्मनी
फीफा ने 1990 में होने वाले विश्व कप की मेजबानी की जिम्मेदारी इटली को सौंपी। इस बार कोस्टा रीका, रिपब्लिक ऑफ आयरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात तीन ऐसी टीमें थीं, जिन्होंने पहली बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। मैक्सिको और चिली को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया था। वहीं अमेरिका और मिस्र लंबे समय बाद विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने में सफल हुए। एक बार फिर 24 टीमों के बीच विश्व कप के लिए जंग शुरू हो गई। 52 मैचों में 115 गोल दागे गए। आठ जून से आठ जुलाई तक चले विश्व कप में इटली के सल्वातोर शिलैकी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, सल्वातोर के नाम पूरे टूर्नामेंट के दौरान छह गोल थे। क्वार्टर फाइनल में इटली, रिपब्लिक ऑफ आयरलैंड, यूगोस्लाविया, अर्जेंटीना, वेस्ट जर्मनी, चेकोस्लोवाकिया, इंग्लैंड और कैमरून ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि इटली, अर्जेंटीना, वेस्ट जर्मनी और इंग्लैंड सेमीफाइनल तक पहुंच सके। पहले सेमीफाइनल में इटली और अर्जेंटीना के बीच जबर्दस्त टक्कर हुई। मैच पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा और अर्जेंटीना ने इटली को 4-3 से मात दी। दूसरा सेमीफाइनल भी पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा और वेस्ट जर्मनी ने इंग्लैंड को 4-3 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में सिर्फ एक गोल हुआ और वो हुआ वेस्ट जर्मनी की तरफ से। वेस्ट जर्मनी के अन्द्रेस ब्रेह्मो ने 85वें मिनट में गोल दागकर जर्मनी को तीसरा खिताब दिलाया। जबकि पूरे फाइनल मैच के दौरान अर्जेंटीना वेस्ट जर्मनी की मजबूर रक्षा पंक्ति को भेद नहीं पाया।
FIFA-1994
1994 फीफा विश्व कप (17 जून - 17 जुलाई)
विजेता: ब्राजील
1994 में पहली बार फीफा ने विश्व कप के आयोजन की जिम्मेदारी अमेरिका को सौंपी। अमेरिका में 17 जून से 17 जुलाई तक चले विश्व कप कुल 52 मैच हुए और इस दौरान कुल 141 गोल दागे गए। ग्रीस, नाइजीरिया और सऊदी अरब ने पहली बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। पहली बार वेस्ट जर्मनी और ईस्ट जर्मनी ने एक देश के रूप में हिस्सा लिया। 24 टीमों में से 16 टीमें नॉकआउट राउंड तक पहुंची, जिनमें से रोमानिया, स्वीडन, ब्राजील, हालैंड, जर्मनी, बुल्गारिया, इटली और स्पेन ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। ब्राजील ने हालैंड को हराकर, स्वीडन ने रोमानिया को हराकर, बुल्गारिया ने जर्मनी को हराकर और इटली ने स्पेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहले सेमीफाइनल में ब्राजील ने स्वीडन को 1-0 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया। तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में इटली ने बुल्गारिया को 2-1 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। फाइनल में इटली और ब्राजील के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला। अगर इसे फुटबाल इतिहास का सबसे रोचक फाइनल मुकाबला कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। टाइम आउट होने तक दोनों टीमों के नाम एक भी गोल नहीं था। लिहाजा फैसला पेनल्टी शूट आउट तक पहुंच गया। ब्राजील ने 3-2 से जीत दर्ज कर चौथी बार खिताब अपने नाम कर लिया। इसी के साथ ब्राजील एकमात्र ऐसी टीम बन गई जिसके नाम चार विश्व कप के खिताब थे।
विजेता: ब्राजील
1994 में पहली बार फीफा ने विश्व कप के आयोजन की जिम्मेदारी अमेरिका को सौंपी। अमेरिका में 17 जून से 17 जुलाई तक चले विश्व कप कुल 52 मैच हुए और इस दौरान कुल 141 गोल दागे गए। ग्रीस, नाइजीरिया और सऊदी अरब ने पहली बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया। पहली बार वेस्ट जर्मनी और ईस्ट जर्मनी ने एक देश के रूप में हिस्सा लिया। 24 टीमों में से 16 टीमें नॉकआउट राउंड तक पहुंची, जिनमें से रोमानिया, स्वीडन, ब्राजील, हालैंड, जर्मनी, बुल्गारिया, इटली और स्पेन ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। ब्राजील ने हालैंड को हराकर, स्वीडन ने रोमानिया को हराकर, बुल्गारिया ने जर्मनी को हराकर और इटली ने स्पेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहले सेमीफाइनल में ब्राजील ने स्वीडन को 1-0 से हराकर फाइनल का टिकट कटाया। तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में इटली ने बुल्गारिया को 2-1 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। फाइनल में इटली और ब्राजील के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला। अगर इसे फुटबाल इतिहास का सबसे रोचक फाइनल मुकाबला कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। टाइम आउट होने तक दोनों टीमों के नाम एक भी गोल नहीं था। लिहाजा फैसला पेनल्टी शूट आउट तक पहुंच गया। ब्राजील ने 3-2 से जीत दर्ज कर चौथी बार खिताब अपने नाम कर लिया। इसी के साथ ब्राजील एकमात्र ऐसी टीम बन गई जिसके नाम चार विश्व कप के खिताब थे।
Subscribe to:
Posts (Atom)